स्वाँग। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के अतंर्गत उग्रवाद प्रभावित
बडकीसिधावारा पंचायत के अन्तर्गत बडकीसिधावारा कसियाडीह से बुधुटांड तक लाखों की लागत से बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सडक निर्माण कार्य में गड़बड़ी को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर आरोप लगाया और विरोध करते हुए स्थानीय विधायक प्रतिनिधी सह पुर्व मुखिया डालचंद महतो एंव पंसस जीबलाल महतो को मौके पर पंहुच कर अवगत कराया ।
इस संबंध मे डालचंद महतो ने बताया कि लाखों की लागत से पीसीसी पथ निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से बन रहे बडकीसिधावारा कसियाडीह से बुधुटांड तक बनने वाली सडक संवेदक द्वारा घटिया सिमेंट का उपयोग किया जा रहा है । जबकि विभाग के निर्देशानुसार सींमेट मे गुणवता नोट फोर सेल सिंमेट को दरकिनार कर घटिया सिमेंट का उपयोग किया जा रहा है । सिर्फ सडक निर्माण में बालु और सीमेंट को मिलाया जा रहा है ।
ग्रामीणों को कहना है कि उक्त संवेदक द्वारा सडक निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है। ढलाई के दो दिन उपरांत जगह-जगह पर दरार आ गया है। इससे साफ प्रतित हो रहा है कि ढलाई के दौरान में मेटेरियल की कटौती किया जा रहा है और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाकर गुस्सा जाहिर किया गया। जिसमे से
विद्यायक प्रतिनिधी डालचंद महतो ने उच्च स्तरीय जांच पड़ताल करवाने के लिये कार्यपालक अभियंता को दुरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया ! उपस्थित ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मजदूर संघ ने जाहिर जताते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति गड़बड़ी किया होगा या जांच में पाया जाएं तो उसे उचित कार्रवाई किया जाए।