स्वांग। गोमिया के लटकुट्टा बस्ती में मुहर्रम को लेकर अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोपणो आईईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो ने अपने दल बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया । वहीं इस दौरान ग्रामीणों से शांति प्रिय तरीके से त्यौहार मनाने की अपील भी किए। गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि मुहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है । इसे शांति प्रिय तरीके से मनाएं किसी भी तरह का परेशानी होने पर तत्काल सूचित करें। वहीं थाना प्रभारी अभिषेक महतो ने कहा कि मुहर्रम का त्यौहार को सभी लोग मिल जुल कर मनाएं ताकि इस क्षेत्र की मिसाल दूर दूर तक जाय। वहीं अफवाहों पर ध्यान ना दे । हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी तरह का दिक्कत होने पर तत्काल थाना को सूचित करें। वहीं इस दौरान समाजसेवी चंदन पासवान ने भी कहा कि लटकुट्टा बस्ती हमारा शांति प्रिय क्षेत्र है। इस मौके पर समाजसेवी नसीम अंसारी , मंजूर इलाही, सैराज खान,मौजूदथे। ग्रामीणों ने कहा कि यहाँ किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं है। वहीं इस फ्लैग मार्च में एसआई पिंकु सिंह, एएसआई ददन यादव, प्रेस टुडु,मुंसी आकाश मंडल,चालक आरक्षी संजय कुमार मौजूद थे।