गोमिया
पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद मंगलवार को गोमिया प्रखंड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। वहीं इस दौरान स्वांग न्यू माईनस शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए। महायज्ञ में यज्ञशाला में मात्था टेका । उपस्थित पुजारी परमानंद झा ने माता का चढ़ाया हुआ चुनरी भेंट स्वरूप दिया।वहीं दूसरी ओर शांति कंम्प्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त किये छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया।इस दौरान स्वांग एवं आई इ एल के विभिन्न सरस्वती पूजा पंडालों का भ्रमण किया।इस मौके पर स्वांग दक्षिणी के मुखिया धनंजय सिंह, पूर्व मुखिया बंटी उराँव,अमित पासवान, संतोष राम, गोहर अहमद, सुरेश रविदास,गुलाम सरोवर,सामन्त प्रसाद, दुर्गा नायक,युगल किशोर,घनश्याम महतो,विशाल कुमार, बबलू यादव, श्रवण रविदास के अलावा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।