छात्र- छात्रा ने सरस्वती मां के हाथ में कलम थमाकर रखी शिक्षा की नींव
पेटरवार- निखिल कुमार
झारखंड। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पेटरवार- तेनुघाट मुख्य मार्ग पर स्तिथ ओबरा, ओरदाना, चिन्यागढ़ा एवं गैर सरकारी संस्थानों में सरस्वती पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और बाजे गाजे के साथ किया गया। चिन्यागढा के श्री राम युवा क्लब, ओरदाना युवा क्लब एवं ओबरा युवा क्लब के द्वारा मां सरस्वती एवं गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। सभी युवा क्लब के द्वारा भी बड़े ही आकर्षक तरीके से पूजा स्थल को सजाया गया। ओबरा में सरस्वती पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में ओबरा ग्राम में युवा क्लब के सचिव सिकन्दर महतो एवं सतीश कुमार महतो कर द्वारा संस्कृतिके कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया। जगह-जगह भव्य पंडाल बनाकर आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। इस दौरान बज रहे संगीत सहित विविध कार्यक्रमों से सारा वातावरण गुंजायमान रहा। जगह- जगह उत्साहपूर्ण माहौल में युवकों की टोली ने भव्य पंडाल बनाकर आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की। यहां वैदिक विधि- विधान से विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। इस अवसर पर विविध भक्ति गीतों के बजने से माहौल को आध्यात्मिक हो गया। मौके पर क्लब के सचिव अभिषेक गुप्ता, सचिव पीताम्बर केवट, प्रेमजीत सिंह, सतीश कुमार महतो, सिकंदर कुमार महतो, माणिक केवट, शंकर केवट, राज केवट, किशुन केवट, नीलकांत कुमार, मनीष महतो, राज केवट, राज केवट,दिलबन्धु केवट, आदि मौजूद रहे