place Current Pin : 822114
Loading...


लापता कॉलेजकर्मी को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, 24 घंटों के भीतर कानूनी दबिश का दिखा असर

location_on Chatra access_time 08-Feb-21, 08:59 PM

👁 238 | toll 119



1 N/A star
Public

चतरा में पुलिसिया प्रेशर के सामने निकली अपराधियों के घिनौनी योजना की हवा, चंद घंटे में ही टेक दिये घुटने* *हुआ था अपहरण या खुद रची गई थी साजिश....हो रही पड़ताल* चतरा :* चतरा में कानूनी दबिश का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। पुलिसिया प्रेशर के सामने अपराधियों ने चंद घंटों में ही घुटने टेक दिए हैं। एसपी ऋषभ झा द्वारा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी टीम ने 24 घंटों के भीतर लापता कॉलेज कर्मी अनिल राम को सकुशल बरामद कर लिया है। अनिल की बरामदगी छापेमारी टीम ने शहर के जतराहीबाग-कॉलेज रोड से की है। सकुशल बरामदगी के बाद कॉलेज कर्मी ने पुलिस को अपराधियों द्वारा अपने अपहरणकी बात बताई गई है। चतरा कॉलेज के परीक्षा विभाग में चतुर्थ वर्गीय पद पर कार्यरत शहर के झुमरा मोहल्ला निवासी अनिल राम कॉलेज से अपने घर लौटने के दौरान शनिवार रात से लापता था। जिसके बाद उसके परिजनों ने सदर थाना में मोहल्ले के ही तीन युवकों पर अपहरण कर उसकी हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं घटना के विरोध में झुमरा मोहल्ले कि सैकड़ों महिलाओं ने सदर थाना में हंगामा भी किया था। जिसके बाद एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच करते हुए लापता कॉलेज कर्मी की सकुशल बरामदगी की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी थी। एसपी के निर्देश के बाद एसडीपीओ व उनकी टीम में शामिल सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक लव कुमार दल बल के साथ लगातार सभी संभावित इलाकों में सघन छापामारी अभियान चला रहे थे। जिसके बाद लगातार बढ़ते पुलिसिया दबाव से घबराए अपराधियों ने कॉलेज कर्मी को मुक्त कर दिया। अपराधियों के चंगुल से मुक्त होने के बाद कॉलेज कर्मी कॉलेज रोड पहुंचा था जहां से पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि कॉलेज कर्मी का वाकई में अपहरण हुआ था या उसने यूवकों को फंसाने के नियत से खुद अपने अपहरण की साजिश रची थी इसकी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि सकुशल बरामद कॉलेज कर्मी से सदर थाने में पूछताछ किया जा रहा है। जल्द ही पूरी घटना से पर्दा उठ जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के साजिशकर्ता को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में पुलिस सख्ती से अपना काम करेगी।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play