जहानाबाद कल्पा ओ पी के अन्तर्गत धुरिया गांव के समीप गंघर नदी से अवैध उत्खनन बालू माफियाओं द्वारा जोरो सोरो पर है
ताजुब की बात तो ये है कि जब पुलिस यहां राउंड उप होती है तब भी दर्जनों गाडियां नदि में रहती है और बेखौफ हो कर अपनी काम करता रहता है
स्थानीय लोगों द्वारा सैंकड़ों बार लिखित और मौखिक सिकायत उत्खनन पदाधिकारी एबम पुलिस के पास की गई है पर कोई ठोस करबाई नहीं की गई है
ये कारनामा बीते दो तीन सालों से जारी है और पुलिस प्रशासन कान में तेल डाले सो रही है
जब तक मामला रक्त रंजिश तक नहीं पहुंचता प्रसासनं यू ही सोई रहेगी
एक तरफ नीतीश सरकार बालू माफियाओं पर रोक लगाने की बात करती है तो दूसरी तरफ उनके पदाधिकारी उन्हें गलत साबित करते नजर आ रहे है