सिमडेगा शहरी क्षेत्र का रहने वाला गरीब युवक सौरभ ने कल देर शाम केलाघाघ डैम में कूद कर अपनी जान दे दी। इसके शव को निकालने आज एनडीआरएफ की टीम को आना पड़ा
सौरभ सागर एक गरीब परिवार को संभालने वाला अकेला सहारा था। जो किसी बात को लेकर शहर के केलाघाघ डैम में कूद कर अपनी जान दे दी। घटना ने शहर को झंकझोर कर रख दिया। हालात की गंभीरता को देखते सिमडेगा पुलिस ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम से संपर्क कर उसे सिमडेगा बुलाया। डैम की करीब पचास फीट की गहराई में डूबे सौरभ के शव को एनडीआरएफ की टीम ने प्रयास कर निकाल लिया। सिमडेगा एसपी पुरे ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल पर जमे रहे। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मदद दिलवाएगे। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ टीम को वे सम्मानित करेंगे।
बाइट डाॅ शम्स तब्रेज- एसपी सिमडेगा