अंग्रेजी हुकूमत भी भारतीय मजदूरों-किसानों के खिलाफ कानून बनाती थी।
वर्तमान सरकार भी भारतीय मजदूरों-किसानों के खिलाफ कानून बना रही है....
बताओं, बदला क्या है?
जब आंदोलनकारी भारत की आजादी के लिए आंदोलन करते थे तो अंग्रेजी हुकूमत भी उन पर लाठियाँ बरसाती थी, गोलियाँ चलाती थी और आँसू गैस छोड़ती थी।
आज भारत के किसान अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो भी सरकार किसानों पर लाठियाँ बरसा रही है, गोलियाँ चला रही है, पानी की बौछार करा रही है और आँसू गैस छोड़ रही है....
मतलब अंग्रेज देश से गये हैं, मगर अंग्रेजों के दलाल नहीं..
अंग्रेजों के दलाल आज भी भारत में हैं जो भारतीयों पर अत्याचार कर रहे हैं....
इतिहास गवाह है कि वर्तमान सरकार के पूर्वजों ने अंग्रेजों के लिए जमकर दलाली की थी,
परन्तु हम तो किसानों के साथ हैं क्योंकि किसान होगा तो ही जनता बचेगी और जनता बचेगी तो ही देश बचेगा....