दिनांक 28/11/2020 दिन शनिवार को झारखंड स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी , बोकारो द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक, बोकारो में ब्लड मोटीवेटरों एवं संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,
जिसमें जनवरी 2019 से जून 2020 तक जिन जिन संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया उन्हें सम्मानित किया गया एवं ब्लड मोटीवेटरों को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो के सिविल सर्जन श्री आकाश पाठक एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट श्री के पी सिंह जी ने सभी संस्थाओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को पूरा करने में मोटिवेटरों एवं संस्थाओं का सराहनीय सहयोग रहता है।
ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को बोकारो का बेस्ट मोटिवेटर का अवार्ड दिया गया एवं बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन को सबसे अधिक रक्तदान करवाने एवं सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए प्रथम स्थान दिया गया ।
ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि यह सम्मान सभी बोकारो वासियों का सम्मान है जिन के सहयोग से हमारी संस्था लगातार रक्तदान के क्षेत्र में सेवारत है और उन्होंने बोकारो के सभी रक्त दाताओं को यह सम्मान समर्पित किया।
इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस के डा यु मोहंती , गोपाल मुरारका , राजकुमार एवं बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संस्थापक सह अध्यक्ष श्री हरबंस सिंह सलूजा , मनीष चरण पहाड़ी , गुरविंदर सिंह उर्फ सैंकी , राजीव दोषी , जय प्रकाश सिंह , जयप्रकाश बाउरी , शब्बीर अहमद अंसारी , जावेद अहमद एवं विनय बैद मुख्य रूप से उपस्थित थे।