पेटरवार-सवांददाता
पेटरवार। बोकारो जिले के सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी का निरीक्षण क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा की गई।निरीक्षण के दौरान कई मशीनों में एबीए तथा हाइड्रोलिक सिस्टम फेल मिला, वर्कशॉप में टॉयलेट जाम मिला।बाउंड्री वॉल कई जगह पर क्षतिग्रस्त पाया गया।क्वायरी के चारों ओर फेंसिंग की आवश्यकता है।सुपरवाइजर को ट्रेनिंग की आवश्यकता है।वाटर स्प्रिंग की आवश्यकता है। लाइटिंग व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है।निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से प्रबंधन प्रतिनिधियों में परियोजना पदाधिकारी श्री एनके दुबे ,क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी श्री केके झा ,खान प्रबंधक श्री जीएस मीणा ,खान सुरक्षा अधिकारी अनीश कुमार, परियोजना अभियंता कन्हैया कुमार तथा यूनियन प्रतिनिधियों में जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह क्षेत्रीय इनमौसा सचिव बैजनाथ नायक ,एसबी दिनकर, , बीके झा, शमशुल हक, देवेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।