place Current Pin : 822114
Loading...


मोटरसाइकिल पर सवार पति, पत्नी बच्चा समेत चार घायल हो गए।

location_on Utasara access_time 30-Jan-21, 08:18 AM

👁 382 | toll 136



1 N/A star
Public

पेटरवार-भागवत केवट/ निखिल पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तासारा गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग 23 पर 407 मालवाहक ट्रक ने ब्रेजा कार को जोरदार टक्कर मारने के उपरांत ब्रेजा कार के पीछे आ रही एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पति, पत्नी बच्चा समेत चार घायल हो गए। इनमे से पिता पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार- कसमार थाना क्षेत्र के सिल्ली साड़म गांव निवासी सुरेश हेम्ब्रम 36 वर्ष ब्रेजा कार से पेटरवार में सिलाई सीखने आई पत्नी को लाने पेटरवार आ रहे थे कि उत्तासारा गांव के निकट विपरीत दिशा से जा रहा र 407 मालवाहक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ब्रेजा कार को टक्कर मार देने के बाद ब्रेजा कार के पीछे आ रही एक मोटरसाइकिल सवार को चपेट में ले लिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार मुरी निवासी फारुख 30 वर्ष उसकी पत्नी जसिमुन निशा एवं पुत्र हसन रजा 5 वर्ष घायल हो गए। मालवाहक व ब्रेजा कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क किनारे 20 गीत दूर जा गिरा । सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी पेटरवार में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद फारुख एवं उसके पुत्र हसन को रेफर कर दिया गया। दोनो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। फारुख के सीने में चोंट है जबकि इसके पुत्र को अंदरूनी चोंट आई है। फारुख अपने ससुराल पेटरवार थाना क्षेत्र से अपने घर मुरी जा रहे थे। पेटरवार थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। जाको राखे सइयां मार न सके कोई कहावत इस दुर्घटना में चरितार्थ हुई। दुर्घटना में फारुख के डेढ़ वर्षीय पुत्र को खरोंच तक नही आई। जबकि दुर्घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। इसमे सवार पिता माता भाई सब घायल हुए, परन्तु डेढ़ वर्षीय बच्चे को खरोंच तक नही आया। दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र के लिए 108 एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सका। जिसके कारण 108 एम्बुलेंस मैनेजमेंट पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। गंभीर हालत को देखते हुए पिता पुत्र को रेफर कर दिया गया। परिजनों एवं ग्रामीणों ने अपने अपने मोबाइल फोन पर आधे घंटे तक 108 नम्बर पर डायल किया। परन्तु किसी का भी नम्बर नही लगा। अंततः हारकर घायलों के परिजनों ने प्राइवेट वाहन पर घायलों को लेकर गए।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play