रिपोर्ट- निखिल निषाद
पेटरवार।बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत स्तिथ केवट टोला व ओरदाना पंचायत स्तिथ पिपरियांग में तेजस्वनी ब्लॉक कोर्डिनेटर काजल कुमारी एवं क्लब के नीलिमा ने जहां सुबह साढ़े दस बजे ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। कोराना के चलते पिपरियांग क्लब व केवट टोला पर होने वाला मुख्य समारोह इस बार नहीं हुआ। किशोरियों के बीच मिठाइयां भी वितरित नहीं हुईं, न खेलकूद हुए। मौके पर ब्लॉक कोर्डिनेटर ने बताया कि इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि अगर हमें भारत तथा भारत की स्वाधीनता को अक्षुण्ण बनाए रखना है तो हमें भारत को एक महाशक्ति के रूप में प्रस्तुत करना होगा और 'आत्मनिर्भर भारत' ही इस देश को एक महाशक्ति के रूप में प्रस्तुत करने का एकमात्र मार्ग है।