पेटरवार- निखिल कुमार
पेटरवार।बोकारो जिले के पेटरवार स्तिथ पेटरवार सह अंचल कार्यालय के निकट बहूउद्देश्य भवन में समानित समारोह का अयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चोरिसिया एवं सीओ प्रणब अम्बष्ट संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। इस दौरान गोमिया विधायक ने बीडीओ एवं सीओ सोल ओढ़ाकर कोरोना योद्धा के रूप में समानित करते हुए कहा कि इस महामारी से बचाने में शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ-साथ चिकित्सकों, पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य कर्मियों व अनेक लोगों का अहम योगदान है, जिसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। सम्मान समारेाह में बीपीओ प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश सहगल, राजू डे, मुमताज अंसारी, दामोदर ठाकुर व सहित अंचल कर्मी मौजूद रहे।