पेटरवार-सवांददाता निखिल कुमार
पेटरवार।बोकारो जिले के पेटरवार स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 70 स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई कोरोना वैक्सीन। वेक्सीन का उद्घाटन गिरिडीह संसाद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ अल्बल केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया । इस दौरान वैक्सीन लगाने के बाद जनप्रतिनिधियों न कहा कि कोविड वैक्सीन से किसी को कोई डरने की जरूरत नहीं हैं। इससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बुधवार को टीका लगाया गया। टिकाकरन टीम में प्रमुख सिमा देवी, तपेश्वर कुमार, सीएचओ अनुराधा कुमारी, ओमप्रकाश सहगल , बंटी सिन्हा मौजूद रहे