दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय के प्रांगण में 72 वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य और प्रजातंत्र दिवस के महत्व पर भाषण की प्रस्तुति की। नृत्यांगना में विशेष रुप से ग्रेसी सिंह, प्रियंका कुमारी, सुहानी कुमारी और रोशनी परवीन का नाम उल्लेखनीय रहा।भाषण में रमिशा खान और आंचल कुमारी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। बच्चों की प्रतिभा का प्रशंसा करते हुए निदेशक राजू खान ने कार्यक्रम को सराहा और सबकी तारीफ़ की। अंत में बच्चों के बीच मिठाइयां बांट कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। राजू खान ने कहा के बच्चे देश के भविष्य हैं और इनकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने तमाम स्टूडेंट्स को कहा के आप सब हमारी ताक़त हैं और हम सब मिलकर एक बेहतर भारत बनाने की कोशिश करेंगे।