बोकारो।जरिडीह प्रखंड के खुंटरी पंचायत की उप मुखिया मीना देवी ने खुंटरी पंचायत के ओहदार टोला आंगनबाड़ी केंद्र,गनियाटो आंगनबाड़ी केंद्र,तेजस्वनी परियोजना के युवतियों के क्लब, विद्यालय सहित कई अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया।साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत में 26 जनवरी 1950 को सविधान लागू हुआ था. देश में संविधान की स्थापना दिवस के रूप में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।देश का पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। जिसके बाद हर साल इसे बड़े ही हर्षोउल्लास और खुशी के साथ मनाया जाता है।मौकै पर मुख्य रूप से सेविका उषा देवी, तेजस्विनी परियोजना के एफटीसी प्रेम कुमार, सीसी खुशबू कुमारी,वाईएफ लक्ष्मी देवी सहित क्लब की युवतियाँ उपस्थित थे।