पेटरवार-निखिल कुमार
पेटरवार बोकारो जिले के पेटरवार स्तिथ थाना परिसर एवं पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ आजादी के 72 वें वर्षगांठ के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। पेटरवार थाना परिसर में सोशल डिस्टेंस का पालन करतें हुये व फेसमास्क का उपयोग करते हुए परेड के साथ हर्षोल्लास के थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने तिरँगा झंडा का रस्सी खिंच कर फहराया और तिरंगे को सलामी दिया। इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व पेटरवार प्रमुख भी मौजूद रहें। मौके पर थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने बताया कि आजाद भारत पर प्रकास डालते हुये कहा कि आजाद भारत मे पुलिस को हर वक्त चुनौती स्वीकारना पड़ता है ऐसा नही होना चाहिए। उन्होंने मुख्य धारा से भटके लोगों के लिए सन्देश देते हुए कहा कि अखण्ड भारत को अंग्रेजो की गुलामी से स्वतंत्र करने में देश के कई सुरवीर अमरत्व और सहादत को प्राप्त किया है।उन्हें याद करते हुए अपने देश की उन्नति के लिए निरंतर प्रयास करें।आज समाज मे कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं जो क्षणिक सुख प्राप्त के लिए अपने आप को अपराध के दलदल में धकेलते जा रहें है।