पेटरवार/निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को पेटरवार प्रखंड में पूरे शान से तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में पूरे शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ शेलेन्द्र कुमार चोरिसिया ने ध्वजारोहण किया। प्रखंड स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ अल्बल केरकेट्टा ने ध्वजारोहण किया। वन विभाग में विनय कुमार ने किया वंही विधायक आवासीय कार्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान ध्वजारोहण के बाद गोमिया विधायक एवं पदाधिकारीयों ने कहा कि झारखंडवासियों के धैर्य एवं अनुशासन तथा कोरोना योद्धाओं के सहयोग से झारखंड में कोरोना महामारी का कुप्रभाव काफी हद तक कम किया गया है।