पेटरवार/ निखिल कुमार
पेटरवार।पेटरवार प्रखंड के उत्तासारा मे ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन गणंतत्र दिवस के अवसर पर पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने झंडोंतोलन के साथ किया। इस दौरान प्रभारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में न्याय, स्वतंत्रता, समता, राष्ट्रीय एकता और अखंडता तथा बंधुत्व को समर्पित 72वाँ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया और कहा कि संविधान में निहित आदर्शों और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर देश व लोकतंत्र की प्रगति में योगदान दे।मौकै पर मुख्य रूप से युवा नेता बादल नायक उपस्थित थे।