सैय्यद दानिश बने यूनाइटेड युथ गिल्ड के रीजनल कंट्री डायरेक्टर
यूनाइटेड युथ गिल्ड ने हमज़ापुर निवासी सैय्यद दानिश को रीजनल कंट्री डायरेक्टर बनाया। यूनाइटेड युथ गिल्ड एक अंतराष्ट्रीय संस्था है जो अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा पर काम कर रही है साथ ही युवाओं के अंदर स्किल्स डेवलपमेंट करने का काम कर रही है। बिहार के एक छोटे से गांव हमज़ापुर निवासी सैय्यद दानिश अपनी इस उपलब्धि को तमाम गांव वालों को समर्पित करते हुए कहते हैं के अगर जुनून व जज़्बा हो तो कोई भी कामयाब हो सकता है। सैय्यद दानिश ने कहा के वो बहुत पहले से ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार व जागरूकता पर ज़मीनी स्तर से काम कर रहे हैं। उन्होंने यूनाइटेड युथ गिल्ड को धन्यवाद देते हुए कहा के जिस तरह से उन्हें ये पद दिया गया है वो इसको दिल से निभाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा के अनाथ बच्चों के साथ साथ वो निस्वार्थ तमाम समुदाय के वर्ग के लिए ज़मीनी स्तर पर काम करते रहेंगे।