मदर टेरेसा फाउन्डेशन के नेशनल चैयरमैन (श्रमिक प्रकोष्ट) जनाब चौधरी जफरुद्दीन बाघोड़िया ने आने वाले हरियाणा 2021 के पंचायत चुनाव में पंचायत समिति फ़िरोजपुर झिरका से ब्लॉक चेयरमैन के लिये अपनी दावेदारी पेश की।
चौधरी जफरुद्दीन बाघोड़िया एक शहीदी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। चौधरी जफरुद्दीन बाघोड़िया बताते हैं के उनके दादा ने लगभग 55 साल इलाके के लोगों की सेवा की। उन्होंने बताया के 2010 पंचायत समिति चुनाव में ब्लॉक समिति में सबसे कम उम्र में चुनाव जीतकर हरियाणा में एक रिकॉर्ड बना चुके है। अपने जीवन को 2005 से समाज के हित में लगाकर काम करते हुए चौधरी जफरुद्दीन बाघोड़िया ने मजदूर , गरीब, शोषित के लिये काम किया और सैकड़ो ग़रीब लड़कियों की शादी अपने निजी पैसे से की। युवाओ को खेल में रूचि को बढ़ाने के लिये क्रिकेट टूर्नामेंट, पहलवानों के लिये दंगल, ऊंटों की दौड़, आदि खेल हर साल आयोजन करते रहते हैं।
चौधरी जफरुद्दीन बाघोड़िया ने श्रमिको को हरियाणा सरकार के श्रमिक कल्याण बोर्ड से जोड़कर हजारों मज़दूरों को करोड़ो रुपये की सहायता भी करवाई। लगभग 450 से ज़्यादा बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन दिलवाने का नेक काम भी किया है। चौधरी जफरुद्दीन बाघोड़िया ने कहा के मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक जनाब अरशद खान की दुआओं और आप तमाम लोगों की दुआओं से इस बार फिर से चुनावी मैदान में हूँ। उन्होंने कहा के वो अंतिम सांस तक निस्वार्थ मानवता की सेवा करते रहेंगे।