सामाजिक कार्यकर्ता सह जदयू प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) वारिस अली खान ने आमस प्रखंड के चंडीस्थान स्थित ए0 साइंस मिशन स्कूल का फिता काट कर उद्घाटन किया। मौक़े पर मुख्य अतिथि गया के लोकप्रिय आदरणीय श्री विजय मांझी जी ने कहा के शिक्षा के ज़रिए ही समाज मे तब्दीली लाई जा सकती है। उन्होंने कहा के मौजूदा दौर में तकनीकी शिक्षा का बहुत महत्व हो गया है और इस स्कूल के खुलने से आसपास के बच्चों के अंदर तकनीकी ज्ञान की जानकारी भी होगी। वहीं जदयू प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक) वारिस अली खान ने कहा के एक शिक्षित व्यक्ति पूरे समाज के साथ साथ देश की तस्वीर बदल सकता है बस शर्त ये है के ईमानदारी से प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा के शिक्षा ऐसा हथियार है जिसके ज़रिए आप समाज के अंदर कई सारे बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने आगे कहा के इस स्कूल के खुलने से आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों को फ़ायदा होगा। इस मौक़े पर बाँकेबाजार प्रखंड प्रभारी (जदयू) एम0एस0 इंज़माम, आमस प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख पती गोरेलाल सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबिृक्ष प्रसाद, फिरोज खान के अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस सम्बोधन में वारीस अली खान ने कहा स्कूल तक जाने के लिए नाला को पार कर के बच्चों को जाना होगा जिस पर जल्द से जल्द माननीय सांसद महोदय ने पुलिया का निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।