छात्र नेता नदीम अख्तर ने कहा के उर्दू अनुवादक ग्रेजुएशन लेवल और CTET एग्जाम की तिथि एक दिन होने से छात्रों को हो रही है गंभीर समस्या। उन्होंने कहा के दोनो का समय और तारीख़ एक ही दिन है, जिन छात्रों ने दोनों एग्जामिनेशन के लिये तैयारी की है आख़िर वो कैसे दोनों का एग्जामिनेशन दे पाएंगे? उन्होंने सरकार व दोनो एग्जामिनेशन के प्रमुख से अपील की के तिथि में बदलाव किया जाए ताकि छात्र एवं छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा के अगर दोनों की तिथि एक समय व एक तारीख को ही रही तो इससे छात्र एवं छात्राओं को समस्या होगी और वो आगे बढ़ने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपील करते हुए कहा के दोनों एग्जाम के समय व तिथि में बदलाव किया जाए और स्टूडेंट्स हित में बेहतर फ़ैसले लिए जाएं।