दिल्ली की रहने वाली हिमानी खरे कई अवार्ड व उपलब्धि प्राप्त कर चुकी हैं। देश व विदेश में कई संस्थाओं में अच्छे पद पर विराजमान हैं। यूके की संस्था यूनाइटेड यूथ ग्लाइड में इंडिया की तरफ से डिप्टी कंट्री डायरेक्टर घोषित की गई हैं। वह ऑल इंडिया फिल्म एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। मदर टेरेसा फाउंडेशन के संस्थापक अरशद खान व गुजरात चेयरमैन भीका भाई आहीर ने उन्हें मदर टेरेसा फाउंडेशन में दिल्ली स्टेट का जनरल सेक्रेटरी घोषित किया। हिमानी खरे ने मदर टेरेसा फाउंडेशन के संस्थापक और मदर टेरेसा फाउंडेशन दिल्ली प्रदेश के चेयरमैन को धन्यवाद देते हुए कहा के उनके भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। उन्होंने बताया के बचपन से ही समाज सेवा, पशु सेवा करने का बहुत शौक रहा है। शुरुआत में वह पहल रिफॉर्म एन0जी0ओ0 से जुड़ी थी। जहां पर उन्होंने महिला समिति के साथ साथ प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 2700 लोगों के अकाउंट ओपन करवाया था। उन्होंने आगे बताया के वो वह हर साल अपने परिवार का जन्मदिन समाज सेवा कर के मनाती हैं। उन्होंने कहा के अब मदर टेरेसा फाउंडेशन के ज़रिए वो समाज के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा के महिलाओं के लिए वो हर संभव बेहतर काम करने की कोशिश करेंगी।