पटना के फुलवारी शरीफ़ स्थित इंटरनेशनल स्कूल का ओपनिंग समारोह 25 जनवरी को हो रहा है। ये जानकारी स्कूल के संस्थापक अरमान मलिक ने दी। उन्होंने बताया के ग़रीब बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना उनका मक़सद है। उन्होंने बताया के हज़रत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी (अमीर ए शरीयत, बिहार / झारखंड व ओडिशा), डॉ0 शकील अहमद खान (MLA, कदवा), श्री गोपाल रविदास (MLA, फुलवारी शरीफ़, मो0 कामरान (MLA, गोविंदपुर), डॉ0 ए0ए0 हई (डायरेक्टर जनरल, सर्जरी, पारस HMRI हॉस्पिटल, पटना) डॉ0 मुमताज़ उल हसन (प्रोमिनेन्ट बिजनेसमैन) व आफ़ताब आलम (चेयरमैन, नगर परिषद, फुलवारी शरीफ़) व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत होगी। उन्होंने लोगों से अपील की के इस ओपनिंग समारोह में ज़रूर आएं और शिक्षा के क्षेत्र में हमारे प्रयास में आप भी शामिल हों। उन्होंने कोरोना के मामले में कहा के स्थिति में सुधार है आने वाले वक्त में स्थिति सामान्य हो जाएगी।