जरीडीह। जरीडीह क्षेत्र के तुपकाडीह मानगो के केवट टोला मे सृष्टि वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा महिलाओं को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया।वही सांसद प्रतिनिधि कृषि विभाग दशरथ साव ने कहा कि महिलाएं खुद के उपर निर्भर हो।सांसद प्रतिनिधि दशरथ साव ने कहा कि जो भी लोग स्वरोजगार से जुडना चाहते है।उन्हे निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।मौकै पर मुख्य रूप से सोसाइटी के पदाधिकारी आशा देवी,शकुंतला देवी,संगीता देवी,चम्पा देवी, भागिया देवी,अंजना देवी सहित कई महिला उपस्थित थी।