सवांददाता- निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पूर्वी पंचायत में संचालित आर आई आई टी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट होसिर के द्वारा 2019 - 20 सत्र की परीक्षा का सर्टिफिकेट सभी छात्र-छात्राओं को दिया गया। कुल 65 छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण के समय शामिल थे। सर्टिफिकेट वितरण के समय मुख्य अतिथि साड़म के उप मुखिया विकास कुमार जैन ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं जो कंप्यूटर की ट्रेनिंग कर रहे थे वह काफी निपुण हो गए हैं और उम्मीद किया जाता है अपना, अपने परिवार का और इस इंस्टीट्यूट का भी नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के संचालक रवि आनंद प्रसाद एवं सहयोगी शिक्षक शशि कुमार चौधरी, गीतांजली मौजूद थे।