place Current Pin : 822114
Loading...


स्वo सुभाष महतो क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना एम.एस.सी क्लब जरीडीह बाजार

location_on जरीडीह access_time 22-Jan-21, 08:37 AM

👁 287 | toll 116



1 N/A star
Public

ग्रामीण युवाओं में खेल प्रतिभा की कमी नहीं बस उन्हें अवसर देने की जरूरत: डॉo लंबोदर बोकारो।जरीडीह पश्चिमी पंचायत के कपसा बाबा के समीप खेल मैदान में स्व. सुभाष महतो मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल बृहस्पतिवार को खेला गया। फाईनल मैच में एम.एस.सी क्लब जरीडीह नीचे बाजार ने लेट बंटी ईलेवन क्लब जारंगडीह को 54 रन से हराकर ट्राॅपफी पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएससी क्लब की टीम ने निर्धरित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे, जवाबी पारी खेलते हुए में बंटी इलेवन की टीम 15 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। एमएससी क्लब के अरुण ने महज 40 बॉल में 80 रन एवं 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे, वही मैन ऑफ द सीरीज लेट बंटी क्लब के नीलांशु चुने गए। वही इस फाइनल मुकाबला में बतौर मुख्य अंपायर की भूमिका बृजेश पटवा, रितेश पंसारी, मोहन रवानी, नकुल महतो, विकास कुमार वही स्कॉलर की भूमिका बृजमोहन ने निभाई। विजेता व उपविजेता टीमों को गोमिया विधयक डॉo लंबोदर महतो, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष मृगांक शेखर, बेरमो प्रमुख गिरजा देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पहलाद वर्णवाल, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल ने ट्राॅपफी प्रदान किया। विजेता तथा उपविजेता टीमों को क्रमशः 11 हजार 51 रुपए तथा 5 हजार 500 रुपए का चेक प्रदान किए गए। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि हमारे ग्रामीण युवाओं में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन्हें निखारने और अवसर देने की जरूरत है, अपने बेटे की याद में कमली देवी और सीताराम महतो के द्वारा हर वर्ष यह खेल प्रतियोगिता करा कर ग्रामीण बच्चों को एक सुनहरा मंच दे रही है। मंचासीन अतिथि के तौर पर मुख्य रूप से जेबीसीसीआई के सदस्य लखन लाल महतो, काशीनाथ केवट, काशीनाथ सिंह, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, बुच्चु सिंह, धनेश्वर महतो के अलावा कमली देवी, सीताराम महतो, शंभू सोनी, विकास महतो सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play