बोकारो।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर-12 और सेक्टर-पांच के 78 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 11 दुकानों में प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री की जा रही है। इस कारण दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत 1800 रुपये जुर्माना किया गया। इसमें सेक्टर-12 के संजय ठाकुर, जयचंद प्रसाद, सीपी सिन्हा, एचएन ठाकुर, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, शिव भवानी, उत्तम कुमार सिंह, डीपी गुप्ता एवं सेक्टर-पांच हटिया मोड़ के आयुष कुमार व किशोर कुमार शामिल हैं। छापेमारी दल में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिज ने दुकानदारों को प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री बंद करने का निर्देश दिया। कहा कि दुबारा पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी मो. असलम ने बताया कि छापेमारी लगातार जारी है। कोटपा की चालान रसीद सभी थाना प्रभारी को उपलब्ध कराई गई है। सभी थाना प्रभारी की ओर से अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पान मसाला के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि कोविड-19 के महामारी से बचाव व रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से 11 ब्रांड के पान मसाला व गुटखा की बिक्री पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। अगर किसी प्रतिष्ठान द्वारा इसकी बिक्री की जाती है तो उनके खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पहले भी कई दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। बावजूद वे सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।