बोकारो जिले के सीसीएल ढोरी क्षेत्र के पिछरी स्थित जामताड़ में क्षेत्र ग्रामीणो के साथ बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह ने रैयतों की जमीन संबंधित समस्या को सुना।साथ ही बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि जिस तरह कारो रैयतों की बैठक उपायुक्त महोदय व प्रबंधक के साथ में करवाकर सकारात्मक बातें हुई है उसी तरह पिछरी रैयतों का संबंधित मामलों का निष्पादन कराने का भरोसा दिलाया।मौकै पर मुख्य रूप से ढोरी जीएम एम के अग्रवाल, काशीनाथ सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।