पोर्टल-सवांददाता
बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के रामबिलास स्कूल के समीप रेलवे लाइन में मिला बन्द बोरा में भरा अज्ञात व्यक्ति का शव।मॉर्निंग वॉक में निकले लोगो ने खून से लथपथ बोरा देख शोर मचाया। बेरमो पुलिस घटनास्थल पहुँचकर जांच में जुटी। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी।