रिपोर्ट- प्रदीप सेठी
पेटरवार। जिप सदस्या मंजू कुमारी जैन व समाजसेवी शांतिलाल जैन ने इशीभा जैन व सर्व सेठी के जन्मदिवस एवं भागलपुर निवासी नीरज पाटनी के शाल गिराह के अवसर पर पेटरवार बाजारटांड स्थित अपने आवासीय परिसर में रिक्शा चालकों एवं मोटिया मजदूर के बीच कम्बल, मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। बतातें चलें कि विगत कई वर्षों से समाजसेवी श्री जैन क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर सेवा के लिए प्रयासरत रहें है। मौके पर आशीष जैन, शशि जैन, आसीमा जैन, प्रतीची जैन, सर्वाथ सेठी, संस्कार सेठी, चिन्मय जैन, तेजस जैन, अनामिका, वान्या, टिकेंद्र महतो, मिथुन प्रसाद, विक्रम प्रसाद आदि मौजूद थे।