राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के निर्देशानुसार पूर्व मंत्री श्याम रजक को राजद का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया। इनके मनोनयन का पत्र राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने जारी किया।
इनके मनोनयन पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक श्री तेज प्रताप यादव एवं राज्यसभा सांसद डाॅ0 मीसा भारती ने खुशी का इज़हार किया और कहा कि श्याम रजक को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने से पार्टी मजबूत होगी।
राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद श्याम रजक जी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश महासचिव निराला यादव, फैयाज आलम कमाल, मदन शर्मा, भाई अरूण कुमार, निर्भय अम्बेदकर, संजय यादव, प्रमोद राम राजद के वरिष्ठ नेता एजाज अहमद एवं संटू यादव समेत कई नेताओं ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया। राजद प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा के श्याम रजक जी ज़मीन से जुड़े नेता हैं और इनके नेत्तृत्व में राजद बिहार में मज़बूत होगा।