बोकारो। बीती रात्रि जरीडीह बाजार नीचे पट्टी से अज्ञात चोरों ने एक स्कॉर्पियो को जिसका नंबर JHo1BL-7950 है को अपने मास्टर चाबी से चालू कर ले उड़े। चोर के द्वारा गाड़ी को ले भागने केेे क्रम में पिलपिलो के पास मुख्य सड़क पर पलटी खााकर खेत के नीचे जा गिरा, चोर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। अहले सुबह चंदन प्रजापति जब अपना गाड़ी घर के पास खड़ा नहींं देख हो हल्ला करनेे लगे और इसकी जानकारी गांधीनगर थानेे को दिया, पुलिस के द्वारा खोजबीन के क्रम में गाड़ी पिलपिलो के पास एक खेत में क्षतिग्रस्त अवस्था में पलटा हुआ मिला।
बेरमो और गांधीनगर पुलिस आज शाम जरीडीह बाजार के कई दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है जिसमें दिखाया जा रहा है कि स्कॉर्पियो को चोरी कर ले ले जाने क्रम में उसके आगे आगे अल्टो कार चल रही है जिसे पुलिस तलाश में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक चोर का उद्भेदन नहीं हो सका।