परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका,गोमिया विधायक के पहल पर एसआईटी टीम गठित कर घटना कि होगी जांच
बोकारो। कथारा ओपी थाना क्षेत्र के बांध पंचायत के बाबूराम टोला निवासी लगभग 50 वर्षीय किशुन गोप बीते तीन दिनों से लापता थे। उनकी खोजबीन को लेकर परिवार, ग्रामीण सहित पुलिस लगी हुई थी. लेकिन सोमवार को
किशुन गोप के आवास के पीछे स्थित तालाब से उनका शव मिलने की सूचना से परिजनों सहित आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की तत्काल सूचना मिलते हैं कथारा ओपी पुलिस , मुखिया सहित पंसस घटनास्थल पर पहुंचे। यहां से जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जाने लगी तभी परिजनों ने सहित गांव वालों ने शव को ले जाने से मना कर दिया। उन्होंने किसुन गोप की हत्या होने की आशंका व्यक्त करते हुए तत्काल अपराधियों को पकड़ने की मांग करने लगे।
लोगों का कहना था कि किशन गोप के बड़े भाई 25 वर्ष पूर्व लुगू बुरु घंटा बारी का मेला देखने गए हुए थे और वह भी लापता हो गए थे। जो आज तक घर नही लौटे । कहीं ना कहीं उनके साथ भी अनहोनी हुई होगी। उपस्थित लोगों का अंदेशा था कि कोई व्यक्ति है जो इनके परिवार को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहता हो। ग्रामीणों ने दूरभाष पर तत्काल इस घटना की जानकारी गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो को दी। घटना की जानकारी होते ही विधायक लंबोदर महतो घटनास्थल पर पहुंचे । इस दौरान गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार भी मौजूद थे। यहां विधायक श्री महतो ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद श्री विधायक ने इस मामले से बोकारो के एसपी, बेरमो एसडीपीओ को अवगत कराते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस की एसआईटी टीम गठित कराकर इस गुत्थी को सुलझाया जाएगा । वही पुलिस प्रशासन की कड़ी देखरेख में पोस्टमार्टम कराई जाएगी ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।वही मृतक आश्रित परिवार को विधवा पेंशन प्रधानमंत्री आवास सहित तमाम सरकारी लाभ दिलाया जाएगा।इधर परिजन व गांव के लोगों ने बताया कि किशुन गोप काफी ही शांत स्वभाव के व्यक्ति थे उनके साथ क्या हुआ, कैसे हुआ या किसी ने दुश्मनी साधी है यह जांच का विषय हैं। वहीं अगर यह हत्या है तो इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम होगा। मौके पर मौजूद मुखिया तुलसी गोप, पंसस गोपाल यादव, समाजसेवी प्रदीप यादव, मथुरा सिंह यादव, मनोज यादव, पवन यादव आदि ने घटना का निंदा की है।