पेटरवार- निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार- तेनुघाट मुख्य मार्ग पर स्तिथ ओबरा गांव के निकट सड़क के किनारे मे बने होटल तन्नू-मन्नू दा ढाबा का भव्य उद्घाटन किया गया। होटल शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी अशोक रवानी ने बनाया है। जिसका विधिवत उद्घाटन संचालक अशोक रवानी ने फीता काट कर किया। होटल में बड़े शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं दी गई है। श्री रवानी ने कहा कि इस तरह की होटल पेटरवार में की जरूरत थी। हम बहुत खुश हैं, भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है। मैं उनकी मदद के लिए लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, मैं उनसे अपने होटल में आने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिष्ठान में उचित दरों पे शुद्ध व हर प्रकार के भारतीय भोजन राहगीरों को उपलब्ध कराई जाएगी। उद्धघाटन में सतीश कुमार महतो, त्रिलोकी साव, रवि कुमार, व सहित ग्रामीणों मौजूद थे।