बोकारो। युवा व्यवसायी संघ फुसरो के 12 जनवरी को हुए चुनाव में विजयी रहे।अध्यक्ष पद मे आर उनेश,सचिव मे अरविंद वर्मा तथा कोषाध्यक्ष मे राकेश मालाकार का मंगलवार को3 बजे शपथ ग्रहण होगा।शपथ ग्रहण का कार्यक्रम युवा व्यवसायी संघ फुसरो के कार्यालय में होगी।इसकी जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार, उप मुख्य चुनाव अधिकारी मो कलाम ने दी।चुनाव अधिकारियों ने नव निर्वाचित सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर यह फैसला लिया।इस शपथ ग्रहण मे फुसरो के सभी व्यवसायियों को आमत्रित किया गया है।
बताया कि इसमें मुख्य अतिथि सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि विधायक कुमार जय मंगल सिंह, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया होंगे। बताया कि इसके अतिरिक्त ढोरी महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल, बीएंडके महाप्रबंधक एमके राव, बेरमो बीड़ीओ रोशन कुमार, सीओ मनोज कुमार, बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान व बेरमो पुलिस निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद पाण्डेय को भी आमंत्रित किया गया है. ।बताया कि सभी अतिथि तथा व्यवसायिक इस शपथ ग्रहण के साक्षी होंगे.।
मौके पर आरएस तिवारी, विनोद चौरसिया, दयानंद प्रसाद वर्णवाल, रोहित मित्तल, बालेश्वर पांडेय, संतोष भगत, मदन गुप्ता,मंजूर हुसैन उर्फ जिया आदि मौजूद थे.।