बोकारो। बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के टांडबालीडीह के आदिवासी मुहल्ले मे पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का मामला सामने आया।पहली पत्नी के मायके वालों ने दूसरी शादी का विरोध किया।तब समाज के लोगों ने पुलिस की उपस्थिति मे मामला को आपसी सहमति से मामला को सुलझाने का प्रयास किया पर मामला सुलझ नहीं पाया।मामला सुझाने मे हल्की झडप हुई।वहीं मामला बिगडता देख पुलिस ने संजय मूर्म को थाना ले आयी।वही थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया है।बताते चलें कि संजय मूर्म तीन वर्ष बच्चे का पिता है।उसका दिल बांसगोडी की एक लडकी पर आ गया है।उससे शादी कर उसे घर ले आया।