HSG, झारखंड ने आज कई ग़रीब व असहाय बच्चों के साथ वक़्त गुज़ारा। झारखंड चीफ कमिश्नर प्रवीण श्रीवास्तव के नेत्तृत्व में HSG, झारखंड के कई अधिकारी भी मौजूद थे। HSG, सरायकेला खरसावां की खजांची रश्मि श्रीवास्तव, सचिव विनय सिंह, किरण चोली, रणबीर सिंह, तनवीर सिंह के ईस्ट सिंहभूम से सचिव कमलेश कुमार, अमरेश तिवारी व वेस्ट सिंहभूम से डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर सुबिमल धाल व स्टेट टीम से प्रवीण श्रीवास्तव व विनीता श्रीवास्तव शामिल रही। बच्चों के बीच शिक्षण से जुड़ी कई सामग्री बांटी गई व उनके बीच वक़्त गुज़ारा। प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा ये बच्चे देश के भविष्य हैं इनके साथ भी हमें अपने औलाद की तरह पेश आना चाहिए। वहीं विनीता श्रीवास्तव ने कहा के बाल दिवस सिर्फ़ मनाने से नहीं होगा उसपर अमल भी करना होगा। उन्होंने कहा ये बच्चे देश के भविष्य हैं इन्हें भी मुख्यधारा से जुड़ने का अधिकार हैं। बच्चों के बीच गर्म कपड़े, किताबें, कलरिंग बुक्स और क्रेयॉन्स के साथ सभी बच्चों के बीच बिस्किट्स बांटे गए।