शेरघाटी के लोदी शहीद में काजी हाउस के अंदर बैडमिंटन टूर्नामेंट कराया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच इमरान - नदीम और सूरज - टिंकू के बीच खेला गया। इमरान नदीम पहले मैच में 15-21 का स्कोर बनाया। दूसरा मैच 23-21 से जीत का तीसरा मैच 21-18 से हार दर्ज की टूर्नामेंट के विजेता टिंकू सागर की जोड़ी हुई टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर मजलिस के नेता जनाब मसरूर आलम साहब, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री वारिस अली खान, राजद नेता श्री प्रमोद अलंकार पत्रकार इमरान अली समाजसेवी सोहराब खान राजद नेता शकील खान पूर्व चेयरमैन श्री राम लखन पासवान के साथ तमाम मैच का आनंद लेने पहुंचे दर्शक गण मौजूद रहे। अतिथि श्री वारिस अली खान ने कहा खिलाड़ियों ने खूब मेहनत से खेला और अपने साथ दर्शकों को भी खूब मनोरंजन किया। उन्होंने आगे कहा इसी तरीके से आगे खेलते रहे और शेरघाटी और बिहार का नाम रौशन करते रहे।