पेटरवार- निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार स्तिथ तेनु चौक में वरीय अधिकारि के निर्देश पर पेटरवार पुलिस ने दो पहिया वाहन जांच चलाया गया। तेनु चौक में एसआई सनी बाउरी के नेतृत्व में चले चेकिंग के दौरान दो वाहनों की सघन जांच की गई। साथ वाहन चालकों से वाहनों का कागजात की जांच करते हुए सभी चाहन चालकों को अपने पास कागजात रखने का निर्देश दिया। दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर चलाने, ट्रिपल सवारी ना करने का भी निर्देश दिया। पुलिस ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले एवं बगैर मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को भी चेतावनी दी गई।