सहयोगी- निखिल कुमार
फुसरो। बरनवाल युवक संघ, फुसरो- बेरमो के तत्वावधान में रविवार को पुराना बीडीओ आफिस एवं फुसरो बैंक मोड़ ओवरब्रिज के समीप दूरदराज के गांव से दांतुन-दोना बेचने आये गरीब - मजदूर व महिलाओं के बीच कम्बल, चुड़ा, दही, गुड़, तिलकुट का वितरण किया गया। कहा कि ठंड के मौसम में दूर गांव या देहात से आए गरीब के द्वारा दातुन वगैरह बिक्री किया जाता है। इतनी अधिक ठंड में भी उन लोग अपने घर द्वार छोड़ पेट के लिए बाजार आते हैं वैसे गरीब को संघ के द्वारा थोड़ी सी सहयोग किया गया। मौके पर संरक्षक प्रदीप भारती,अध्यक्ष चंद्रशेखर बरनवाल, सचिव विनय बरनवाल, रामचन्द बरनवाल आदि मौजूद थे।