पेटरवार- निखिल कुमार
बेटा के जन्म से खुश दंपति सांसद विधायक को दे रहे दुआएं।
बेरमो रविवार को अगले सुबह कुरपनिया की एक गर्भवती महिला का प्रसव संडे बाजार के पास जर्जर सड़क पर टेंपो में हो गया।टेंपो चालक छागूर ने उपयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि वह अगले सुबह एक गर्भवती महिला को डिलीवरी कराने के लिए मिशन अस्पताल जरंगडीह के लिए निकाला गर्भवती महिला के साथ उसका पति और घर की दो महिलाएं भी थी।क्योंकि कुरपनिया से संडे बाजार तक का जर्जर है। इसलिए वह संभाल संभल कर टेंपो चला रहा था। लेकिन गांधीनगर थाना से आगे दुर्गा मंडप से थोड़ा पहले सड़क के एक गड्ढा में टेंपो का झटका के साथ गर्भवती के गर्व से बच्चा सीट पर ही बाहर आ गया ।बेटा पानेकी खुशी में गर्भवती महिला उसके पति और परिजन काफी खुश है ।वह अपने सांसद विधायक के साथ-साथ जिला और अनुमंडल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना था कि यदि पर्थ जर्जर नहीं होते तो हॉस्पिटल का चक्कर लगता और पैसे खर्च होते।टेंपू चालक छागुर ने बताया कि यह दूसरी घटना है।