सवांददाता- कृष्णा दत्ता
बोकारो स्तिथ में सिटी पार्क में सुवर्ण वणिक समाज के द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश कुमार दे व संचालन बनमाली दता ने किया। वही कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी मधुसूदन दे मुख्य रूप से शामिल रहे। उक्त कार्यक्रम में सुवर्ण वणिक समाज से 25 गांव के सैकड़ों बुद्धिजीवी लोगों ने शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
कार्यक्रम में समाज के सभी बुद्धिजीवी लोगो के सहमति से समाज का ऑल इंडिया सुवर्ण वणिक समाज के नाम से पंजीकरण कर जिला एवं राज्य स्तर पर विस्तार करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में शिक्षाविद लोकेश दे एवं समाजसेवी मधुसूदन दे ने पूरे समाज को एक मंच पर एकजुट कर राजनीतिक, सामाजिक सहित सभी जगहों पर समाज की भागीदारी सुनिश्चित कर एक पहचान दिलाने की बात कही।
कार्यक्रम में सुजेश कुमार दे, कौशिक कुमार दे, सुनील कुमार दे, अशोक कुमार पाल, कृष्णा दत्ता, निमाई चंद्र दत्ता, प्रबोध सेन, महादेव सेन, सुरेश दे, शिवराम आड्डी, माधव कुमार, निमाई चंद्र सिंह, प्रदीप दे, प्रताप सिंह, विक्रम चंद्र पोद्दार, सुदाम चंद्र आड्डी, सुदीप कुमार, निशाकर दे, हरे कृष्ण दे, सुमन पाल, विनीत दे, आनंद दे, गोऊर दता, कृष्णा दत्ता, दीपक दत्ता, उज्जवल दे, श्रीधर दत्ता, नरेश दास, विजय चंद रंजीत सहित सभी शामिल रहे।