IIT - JEE व मेडिकल में एडमिशन लेने के लिए मिन्नत फाउंडेशन के अंतर्गत चलने वाले अकादमी ऑफ एक्सीलेंस ने आज बिहार / झारखंड के विभिन्न सेन्टर पर एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन। हज़रत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी साहेब अमीर ए शरीयत (बिहार / झारखंड व ओडिशा) के गाइडेंस में ये प्रोग्राम पटना में चलाया जा रहा है। अकादमी ऑफ एक्सीलेंस के ज़ोहेब इस्लाम और यासिर एहसान ने बताया के लगभग 100 से ज़्यादा सेंटर पर 7000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने एंट्रेंस एग्जाम दिया। उन्होंने बताया के शेरघाटी के हमज़ापुर में मोहम्मद दाऊद के नेत्तृत्व में कई स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। मोहम्मद दाऊद ने बताया के स्टूडेंट्स काफ़ी खुश हैं उन्होंने कहा के मिन्नत फाउंडेशन के अंतर्गत इस तरह के आयोजन से उनको बहुत ख़ुशी हैं उन्होंने कहा के पहली बार इस तरह के एग्जाम दे रहा हूँ। वहीं हमज़ापुर में अकादमी ऑफ एक्सीलेंस के कोऑर्डिनेटर सैय्यद दानिश ने बताया के शिक्षा के क्षेत्र में मिन्नत फाउंडेशन के ये सराहनीय काम है और इससे ग़रीब बच्चे को फ़ायदा होगा। उन्होंने बताया के ठंड के बावुजूद स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एप्लीकेशन फॉर्म ज़्यादा की संख्या में होने की वजह से कुछ सेंटर्स पर 24 जनवरी को एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा।