चंदनकियारी में वायरस के खात्मे को लेकर सरकार गंभीर है। पूरे देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत से हो रहा है। देश स्तरीय टीकाकरण अभियान की लॉन्चिंग के बाद बोकारो जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। पहले दिन बोकारो सदर अस्पताल स्थित ए एन एम प्रशिक्षण केंद्र तथा चंदनकियारी स्वास्थ्य केंद्र में जिले से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहला टीका लगाया जाएगा। इसके बाद डॉक्टर को दिया जाएगा। इसके साथ ही चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका दिया जाएगा। इसकी तैयारी का जायजा लेने हेतु उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी पहुंच गए हैं।