place Current Pin : 822114
Loading...


जिला सत्र न्यायधीश बोकारो ने फिजिकल कोर्ट को ले तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का मुआयना किया।

location_on तेनुघाट access_time 17-Jan-21, 01:36 PM

👁 299 | toll 116



1 N/A star
Public

पेटरवार- निखिल कुमार पेटरवार। पेटरवार के तेनुघाट में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बोकारो पीके श्रीवास्तव ने आज तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया। यहां अधिवक्ताओं के साथ उन्होंने बैठक कर आगामी दिनों में फिजिकल कोर्ट प्रारंभ करने का भी निर्देश दिया। उनके साथ प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दुबे भी उपस्थित थे। श्री श्रीवास्तव ने फिजिकल कोर्ट कैसे चलेगा इस पर बहुत ही गहन रूप से छानबीन कर अधिवक्ता संघ के सदस्यों से बातचीत किए। बातचीत के क्रम में आया कि कोर्ट परिसर में दो कमरे अधिवक्ताओं के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे जिसमें एक वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था होगी तथा दूसरे रूम में अधिवक्ताओं को इंतजार करने करने की व्यवस्था रहेगी। प्रतिदिन तीन कोर्ट रहेंगे तीनों कोर्ट का 1 दिन पहले कॉज लिस्ट अधिवक्ता संघ में उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिन अधिवक्ताओं का केस सुनवाई के लिए निश्चित होगी उन्हें ही कोर्ट परिसर में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी। वकीलों के साथ उनके मुवक्किल को कोर्ट के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रधान जिला जज ने अधिवक्ताओं से कहा कि आप अपने मुवक्किल के साथ जो भी निर्देश या बातचीत करना हो कोर्ट परिसर के बाहर दूरी बनाकर मास्क लगाकर करें। संभवत अगले सप्ताह से फिजिकल कोर्ट प्रारंभ होने की संभावना है। फिजिकल कोर्ट के साथ वर्चुअल कोर्ट भी चलेगा। जो भी न्यायाधीश फिजिकल कोर्ट करेंगे और शेष न्यायाधीश वर्चुअल कोर्ट किया करेंगे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने कई निर्देश तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जज प्रभारी एस एन कुजूर को दिया तथा फिजिकल कोर्ट की व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष महादेव राम, कामेश्वर मिश्रा, रामबल्लभ महतो, अरुण कुमार सिन्हा, डीएन तिवारी,बद्री नारायण पोद्दार, हीरामन महतो, विश्वनाथ प्रसाद सुभाष कटरियार, बैजनाथ शर्मा सहित संघ के अधिवक्ता गण मौजूद थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play