सवांददाता- निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के अंतर्गत रोहर गांव के जमुनियाटांड में बीते शाम को जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए चार आदिवासियों महावीर मांझी भोला मांझी चंद्रदेव मांझी फूलचंद मांझी का कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे हुए अनाज भी खा गया। वही क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लेने पहुंचे। झामुमो के बोकारो जिला कोषाध्यक्ष श्री अशोक मुर्मू पहुंचकर मकानों को देखा और पीड़ित परिवारों से मिलकर संबंधित अधिकारियों से बात कर हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया।