सवांददाता-निखिल कुमार
बोकारो।जरडीह क्षेत्र के तुपकाडीह में एशियन पेंट्स, डालमिया सीमेंट, एवं श्याम स्टील के संयुक्त पेंटरस एवं राजमिस्त्रियों का एक मेगा सम्मेलन का आयोजन तुपकाडीह के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में बिहारी लाल एंड सन्स के प्रांगण में आयोजित किया गया।जिसमें एशियन पेंट के रोनित राज, डालमिया सीमेंट से टेक्निकल हैंड अनिल कुमार एवं श्याम स्टील से अजय कुमार मार्केटिंग से मुरलीधर उपाध्याय ने अपने-अपने कंपनी के उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में उपस्थित लोगों के बीच विस्तृत जानकारी दी।जिसमें मुख्य रुप से प्रतिष्ठान के मालिक ईश्वर दयाल महतो ने कहा कि हमारे क्षेत्र में मकान बनने के लिए एवं रंग पेंट करने के लिए विभिन्न प्रकार के कंपनी आते हैं मगर उनकी गुणवत्ता ठीक नहीं रहता है आज के दौर में लोगों को चाहिए कि उच्च गुणवत्ता वाले ब्रांड उत्पाद का ही उपयोग करें एवं उसके पैसे के साथ-साथ मकान भी सुरक्षा का भी ध्यान रखें।मौके पर मुख्य रुप से सरजू कुमार महतो,जानकी साहू,नकुल केवट के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।