अकादमी ऑफ एक्सीलेंस ने एंट्रेंस टेस्ट की तिथि जारी कर दी है। मिन्नत फाउंडेशन के अंतर्गत अकादमी ऑफ एक्सीलेंस शिक्षा के क्षेत्र में एक शानदार काम कर रहा है। अकादमी ऑफ एक्सीलेंस के ज़ोहेब इस्लाम ने जानकारी देते हुए कहा के 17 और 24 जनवरी 2021 को बिहार / झारखंड के तमाम जिलों में अकादमी ऑफ एक्सीलेंस IIT और मेडिकल के लिए टेस्ट के ज़रिए छात्र एवं छात्राओं को सेलेक्ट करेगा। वो आगे बताते हैं के मौलाना मोहमद वली रहमानी की सरपरस्ती में अकादमी ऑफ एक्सीलेंस ज़मीनी स्तर पर अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है। लगभग 50 स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया जाएगा जिन्हें पटना में IIT / JEE व मेडिकल के की शिक्षा दी जाएगी। इस्लामिक माहौल में स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा। मेघावी व ग़रीब स्टूडेंट्स को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया के रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। उन्होंने वैसे स्टूडेंट्स से अपील की जो पैसे की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं वो अकादमी ऑफ एक्सीलेंस से ज़रूर फ़ायदा उठाये। उन्होंने कहा के मिन्नत फाउंडेशन के ज़ेरे एहतेमाम हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार व जागरूकता पर ज़मीनी स्तर से काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और निस्वार्थ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों की सेवा मक़सद है। ज़ोहेब इस्लाम ने बताया के लगभग 100 से ज़्यादा एग्जामिनेशन सेंटर पर 7000 हज़ार से भी ज़्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं।